72 शिक्षकों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया | 72 shikshako ne ek din ka vetan mukhyamantri rahat kosh main jama karwaya

72 शिक्षकों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया

सेंधवा (रवि ठाकुर) - शिक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि संकुल केंद्र मेहदगांव के 72 शिक्षको ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया। इसमें 1 उच्चश्रेणी शिक्षक, 2 सहायक शिक्षक, 47 प्राथमिक शिक्षक, 18 माध्यमिक शिक्षक, 1 संविदा शिक्षक, के साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक देवरे एवम भृत्य भगवान चौधरी एवम शांतिलाल सोलंकी ने भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया है। संकुल प्राचार्य नन्दकिशोर मंसारे ने बताया कि संकुल केंद्रान्तर्गत माह मार्च के वेतन में से 72 कर्मचारियों के एक दिन का वेतन कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post