पुलिस कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सर्व समाजजनों की बैठक हुई सम्पन्न
बैठक में कोरोना वायरस से बचाव और प्रबंधों के बारे में जानकारी साझा की
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में गुरुवार शाम को सर्व समाजजन की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर सुरेषचन्द्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल, एसडीएम विजय कुमार मंडलोई उपस्थित थे। बैठक में सीएमएचओ डा. प्रकाष ढोके, सिविल सर्जन डॉ. केसी गुप्ता, डा. रायकवार, सीएमओ संतोष कुमार चौहान सहित विभिन्न समाज के वरिष्ठजन, गणमान्यजन, समाजसेवी, मीडियाजन एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देते हुए विभिन्न समाजजनों आदि से आमजन में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जनजागरूकता का आह्वान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने सभी से आह्वान किया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के माध्यम से कोरोना वायरस से सुरक्षा और बचाव संबंधित जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें। उन्होंने सभी को कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिले में किये गए स्वास्थ्य प्रबंधों और व्यवस्थाआें तथा आवष्यक दिषा निर्देषों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि कोरोना वायरस से डरे और घबराए नहीं बल्की सुरक्षा संबंधित जारी निर्देषों का पालन करें। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता और स्वास्थ्य संबंधित देखभाल हेतु किये गए प्रबंधों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने जिले में कोरोना वायरस से बचाव हेतु किये गए प्रबंधों और जारी प्रतिबंधात्मक आदेषों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न समाज के समाजजनों से आह्वान किया गया कि वे समाजजनों को स्वास्थ्य संबंधित जारी एडवाइजरी की जानकारी पहुंचाकर जन जागरूक करें। उन्होंनें आगामी दिनों में त्योहारों के समय धार्मिक स्थानों पर एकत्र ना होकर कोरोना वायरस के संभावित खतरे सें बचाव का आह्वान किया। साथ ही साफ सफाई और व्यक्तिगत स्वच्छता को लेकर विषेष ध्यान देने की एडवाइजरी का पालन करने की बात कही। इस अवसर पर चिकित्सकगण ने कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा तथा साफ सफाई और व्यक्तिगण स्वच्छता के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव के उपायों की जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न समाजजनों, गणमान्यजनों, मीडियाजनों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कोरोना वायरस से बचाव हेतु जिला प्रषासन के प्रयासों में सहभागिता की बात कही।
Tags
jhabua
