भगवान परशुराम जयंती को लेकर होने वाली बैठक करोना वायरस महामारी के चलते स्थगित | Bhagwan parshuram jayanti ko lekar hone wali bethak corona virus mahamari

भगवान परशुराम जयंती को लेकर होने वाली बैठक करोना वायरस महामारी के चलते स्थगित


झाबुआ (अली असगर बोहरा) - ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम जी की जयंती दिनांक 25 अप्रैल शनिवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर धूमधाम से मनाई जाएगी भव्य समारोह को मनाने हेतु सफल बनाने हेतु परशुराम जयंती को लेकर 21 मार्च को होने वाली बैठक करोना वायरस महामारी के चलते स्थगित की गई हैं  सर्व ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सदस्य गणों एवं युवा संगठन द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय  लिया गया कि पूरे देश में करोना का प्रकोप चल रहा है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवाइजरी भी जारी कर दी गई इन सब बातों को ध्यान में रखकर यह बैठक अब दिनांक 28 मार्च शनिवार को शाम 7:15 बजे जगदीश मंदिर पर रखी गई है इस बैठक में भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जाएगी ज्ञातव्य है कि ब्राह्मण समाज के युवा संगठन एवं वरिष्ठ विप्र जनों एवं महिलाओं द्वारा पिछले कई वर्षों से इस समारोह को भव्य तरीके से मनाया जा रहा है इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उपस्थित गणमान्य से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे  समाज के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के हित के लिए अनेक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी युवा संगठन ने समाज के सभी विप्र बंधुओं से एवं महिलाओं से इस बैठक में शामिल होकर बैठक को सफल बनाने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post