अणु स्मृति दिवस पर त्री दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का समापन
थांदला (कादर शेख) - जिन शासन गौरव जैनाचार्य पूज्य श्रीउमेशमुनिजी "अणु" की आठवीं पुण्य स्मृति सकल जैन संघ में ज्ञान दर्शन चारित्र तप की आराधना प्रवर्तक देव पूज्य श्रीजिनेन्द्रमुनिजी के आज्ञानुवर्ती तत्वज्ञ पूज्य श्रीधर्मेंद्रमुनिजी एवं साध्वीरत्ना पूज्या श्रीनिखिलशीलाजी आदि ठाणा - 9 के शुभ सानिध्य में आचार्यश्री के जीवनामृत संग आगमवाणी श्रवण कर मना रहा है। इस अवसर पर श्रीसंघ में लगभग 30 तेले व 50 उपवास व इतने ही एकासन की तपस्या हो रही है। वही सेवा कार्य करते हुए धर्मधारा परिवार द्वारा आँखों सम्बन्धी विविध बीमारियों के उपचार के लिए 17 -18 - 19 तीन दिवसीय विशाल नेत्र शिविर का आयोजन का आज समापन हुआ। जानाकारी देते हुए धर्मधारा परिवार के सम्पादक शिविर संयोजक भरत भंसाली व हितेश शाहजी ने बताया कि शिविर में तीन दिनों में 400 से ज्यादा मरीजों का पंजीयन कर उनकी आँखों की जाँच की गई व उचित परामर्श व निःशुल्क दवाई दी गई। संस्था द्वारा करीब 200 चश्मों का भी निःशुल्क वितरण किया गया वही 30 मोतियाबिंद मरीजों को ऑपरेशन हेतु दाहोद भेजा गया। सभी मरीजों के साथ एक अटेंडर की भोजन आदि की व्यवस्था भी संस्था द्वारा निःशुल्क की गई। उन्होंने बताया कि शिविर में दृष्टि नेत्रालय दाहोद (गुजरात) के प्रशिक्षित डॉक्टर और उनके सहायक ने अपनी सेवाएं प्रदान की। वही इस अवसर पर श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, संघ मंत्री प्रदीप गादिया, संघ प्रवक्ता पवन नाहर, ललित जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष कपिल पिचा, नितेश व्होरा, जितेंद्र सी. घोड़ावत, समकित तलेरा, यश शाहजी, विरल शाहजी व हिम शाहजी सहित नवयुवक मण्डल सदस्यों ने शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की।
Tags
jhabua

