प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए की गई बड़ी घोषणा
परिवार की चिंता से मुक्त हुए स्वास्थ्य कर्मी
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - कोरोना वायरस के संक्रमण से जहां पूरा विश्व भयभीत होकर दूर भाग रहा है वही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं जिसे देखते हुए बालाघाट जिले के स्वास्थ्य विभाग की ओर से केंद्र सरकार एवं प्रदेश की सरकार से मांग की गई थी की कोरोना वायरस के संक्रमण की लड़ाई को लड़ते हुए यदि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कुछ हो जाता है तो केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार हमारे परिवार की चिंता करते हुए कोई बड़ी घोषणा करें जिससे हम अपने परिवार के भविष्य की चिंता छोड़ निर्भय होकर अपने कार्य का निर्वाहन कर सके । जिसे ध्यान में रखते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी ने एक बड़ी घोषणा कर इन स्वास्थ्य कर्मियों को चिंता मुक्त कर दिया है यदि कोरोना वायरस के संक्रमण की इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग के किसी भी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 50 लाख रुपए तक का भारत सरकार के द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान करने की बात कही है जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी चिंता मुक्त होकर अपने कार्यों का निरंतर निर्वाहन कर रहे हैं । और देश के माननीय प्रधानमंत्री जी को चैनल के माध्यम से धन्यवाद कर रहे हैं ।
Tags
dhar-nimad