बालाघाट जिला प्रशासन के आदेश का पालन करे
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - जिला प्रशासन ने जिले की जनता से अपील की है कि वह इन दिनों किसी भी प्रकार के कोल्ड ड्रिंक्स, शीतल पेय, आईस क्रीम, फ्रिज का पानी, घड़े का पानी एवं ऐसी चीजों का सेवन न करें, जो गला पकड़ती हों, जैसे दही, महि आदि का सेवन ना करें. वातावरण में गरमी बढ़ने पर घरों में कूलर ना निकाले और एयर कंडीशनर का उपयोग भी ना करें.
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि कोरोना वायरसCOVID-19 के संक्रमण को रोकने के लिए इन उपायों पर अमल करें और अपने घर से बाहर ना निकले. घर में ही रहे और अफवाहों पर ध्यान ना दें. जरूरी सामान के लिए घर से बाहर जाना पड़े तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें. बार-बार साबुन से अपने हाथों को धोएं. अपने आसपास एवं घर परिसर में स्वच्छता बनाए रखें. यह भी ध्यान रखें कि करो ना महामारी का अब तक कोई इलाज नहीं है अतः सुरक्षा और सावधानी ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है
Tags
dhar-nimad