पित्र मोक्ष हेतु कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत पुराण कल | Pitr moksh hetu kalash yatra ke sath shrimad bhagwat puran kal

पित्र मोक्ष हेतु कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत पुराण कल

पित्र मोक्ष हेतु कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत पुराण कल

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पित्र मोक्ष हेतु कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत पुराण 17 मार्च से शुरू होगी। कलश यात्रा मंगलवार श्री राम मंदिर पटेल मोहल्ला से  सुबह 8:00 बजे निकलेगी। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए  कथा स्थल पीथमपुर हेल्थ केयर हॉस्पिटल के पास पटेल परिसर पहुंचेगी। आयोजन पटेल परिवार द्वारा अपने माता पिता की याद में श्रीमद् भागवत  महापुराण कथा का शुभारंभ होगा । जो 7 दिवस प्रतिदिन 12:00 बजे से 3:00 बजे  कथावाचक पंडित वासुदेव शर्मा द्वारा भागवत कथा सुनाई जाएगी। जो 23 मार्च सोमवार तक चलेगी। कलश यात्रा में शामिल होने की अपील अशोक पटेल, महेश पटेल, पार्षद हेमंत पटेल आदि ने की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post