दिल्ली-मुंबई ट्रैक पर मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतरे, बंद हुआ अप ट्रैक
गाड़ियां प्रभावित मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतरे,चार घंटे बंद रहा अप ट्रैक
दिल्ली-मुंबई रूट पर भुसावल सेक्शन की घटना, आधा दर्जन गाडिय़ां प्रभावित
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - दिल्ली-मुंबई रूट पर भुसावल स्टेशन के पास रविवार सुबह मालगाड़ी के सात कंटेनर डिरेल हो गए। घटना होते ही अप ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। वहीं घटनाक्रम की खबर मिलते ही मौके पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंचे और क्षतिग्रस्त ट्रैक को दुरुस्त कराने की मशक्कत शुरू कराई। घटना के दौरान अप ट्रैक पर करीब चार घंटे तक ट्रेनों का आवागमन बंद रखा गया। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 7 बजे भुसावल स्टेशन के आरओएच डिपो के पास स्थित केबिन नंबर 13 से मालगाड़ी गुजर रही थी। तभी अचानक मालगाड़ी के एक के बाद एक सात कंटेनर (डिब्बे) पटरी से उतर गए। मालगाड़ी डिरेल होने की खबर मिलते ही मंडल में हड़कंप मच गया। तबाड़तोड़ इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिक सहित अन्य विभागों के अफसर मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। साथ ही टीम की मदद से डिरेल कंटेनर को पटरी पर लाने की मशक्कत शुरू हुई। मालगाड़ी पटरी पर लाकर उसे ट्रैक से हटाया गया। इसके बाद क्षतिग्रस्त ट्रैक का सुधार कार्य कराया गया। सुबह करीब 11 बजे तक ट्रैक दुरुस्त हो सका। इसके बाद अप ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। हालांकि इस दौरान कुछ गाडिय़ों को लूप लाइन से निकाला गया। इधर, मालगाड़ी के डिरेल होने के कारण की रेलवे जांच कर रही है।
पठानकोट स्टेशन पर रोकी, महानगरी 4.26 घंटे लेट
भुसावल सेक्शन में मालगाड़ी के डिरेल होने से बुरहानपुर स्टेशन से अप ट्रैक पर आवागमन करने वाली आधा दर्ज ट्रेनें प्रभावित हुई। घटना की सूचना मिलते ही पठानकोट एक्सप्रेस को खंडवा स्टेशन पर रोका गया। वहीं महानगरी एक्सप्रेस को रावेर स्टेशन पर खड़ा किया गया। इस दौरान यात्री परेशान होते रहे। सुबह 11 बजे ट्रैक दुरुस्त होने पर ट्रेनों को रवाना किया गया। इस दौरान पठानकोट एक्सप्रेस 3.50, महानगरी एक्सप्रेस 4.26 घंटे लेट हुई। वहीं पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, अजमेर एक्सप्रेस और मांडुआडीह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से देरी से स्टेशन पहुंची। ट्रेनों के इंतजार में यात्री स्टेशन पर परेशान होते रहे।
Tags
dhar-nimad