आचार्य नित्य सेन सूरीष्वरजी मसा के 71वें जन्मोत्सव पर सद्गुरू गौशाला में गौ-माताओं को करवाया आहार | Acharya nity sen suriehwarji masa ke 71 ve janmitsav pr sadguru goshala

आचार्य नित्य सेन सूरीष्वरजी मसा के 71वें जन्मोत्सव पर सद्गुरू गौशाला में गौ-माताओं को करवाया आहार

अभा राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् एवं परिषद् परिवार ने किया आयोजन

आचार्य नित्य सेन सूरीष्वरजी मसा के 71वें जन्मोत्सव पर सद्गुरू गौशाला में गौ-माताओं को करवाया आहार

झाबुआ (मनीष कुमट) - परम् पूज्य राष्ट्रसंत, पुण्य सम्राट आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा के पट्टधर विषाल गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरष्वरजी के 71वें जन्मदिवस के उपलक्ष में अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् एवं परिषद् परिवार शाखा झाबुआ द्वारा मिलकर जीव सेवा का कार्य किया गया।  जिसमें परिषद् की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आषा कटारिया के नेतृत्व में परिषद् परिवार से जुड़े मुकेश जैन ‘नाकोड़ा’, अमित मेहता, प्रमोद भंडारी, प्रदीप कटारिया, कमलेश भंडारी, अनिल रूनवाल, अमित सकलेचा, प्रदीप भंडारी, मनोज संघवी, जितेन्द्र मालवीय (बुई भाई), श्वेतांबर जैन श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता, भारतीय जैन संघटना के जिलाध्यक्ष सुनिल संघवी आदि ने 14 मार्च को शाम 4 बजे स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरू गौषाला पहुंचकर यहां समस्त गौ-माताआंे की पूजन कर उन्हें गौ-ग्रास एवं पोष्टीक आहार करवाया। परिषद् परिवार के जीव सेवा के इस कार्य की गौषाला के व्यवस्थापकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए पधारे सभी जनों के प्रति आभार माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post