पिले पिले ओ मोहे राजा, डीजे लगा झूमे पुलिसकर्मी | Pile pile o mohe raja dj laga jhume policekarmi

पिले पिले ओ मोहे राजा, डीजे लगा झूमे पुलिसकर्मी

होली के दिन खिल जाते है रंगों में मिल जाते है


सेंधवा (रवि ठाकुर) - बुधवार को स्थानीय पुलिस विभाव के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर एसडीओपी बघेल वह शहर थाना प्रभारी डावर सहित शहर थाना स्टाफ मौजूद रहा वह एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई दी और साथ ही होली के गीतों पर जमकर झूमे मौका था होली मिलन समारोह का जिसमे पुलिस अपने साथियो के साथ होली का पर्व मनाते हैं वह एक दूसरे को बधाई देते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post