ग्राम पंचायत में देखने को मिल रही है बड़ी अनियमिताएं
सचिव की मिलीभगत से हो रहा है, बड़ा हवाला
ग्रामीण सचिव से भी हो रहे परेशान
छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - जिले के अमरवाड़ा तहसील के विकासखंड हर्रई की पलानी पंचायत मै सचिव अशोक कोरी की मनमानी चल रही है, । पंचों के बगेर सलाह से अपनी मर्जी से कार्य करता है ,ग्रामिणों ने यह भी बताया कि बगेर रिश्वत लिए के कोई कार्य नही करते है, ग्रामबासियों ने आक्रोस जताया है, कि यह सचिव हमारी पंचायत मै नही चाहिये, नही तो हमारे ग्राम का विकास होना सम्भव नही है पंचायत अधिनियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं पंचायत के चुने हुए जनप्रतिनिधि से बिना मीटिंग प्रस्ताव के मनमाने ढंग से राशि का हनन कर रहे हैं।
Tags
chhindwada