एक्षन में आई झाबुआ पुलिस, सड़कों पर घूमने वाले युवकों को लगाए दंड बैठक, मोटरसाईकिले की जप्त | Action main jhabua police sadko pr ghumne wale yuvako mo lagaue dand bethak

एक्षन में आई झाबुआ पुलिस, सड़कों पर घूमने वाले युवकों को लगाए दंड बैठक, मोटरसाईकिले की जप्त

एक्षन में आई झाबुआ पुलिस, सड़कों पर घूमने वाले युवकों को लगाए दंड बैठक, मोटरसाईकिले की जप्त

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 21 दिनों के लाॅक डाउन की घोषणा एवं इसका सख्ती से पालन करवाने के राज्य सरकारों, प्रषासन ओैर पुलिस को निर्देष के बाद ही झाबुआ पुलिस भी अब पूरी तरह से सख्त ओर एक्षन मोड में आ गई। जिसके चलते ही झाबुआ पुलिस द्वारा लाॅक डाउन के बीच भी सड़कों पर बेवजह घूमने वाले युवाओं एवं दो पहिया वाहन लेकर बाजारों में बेवजह चक्कर काटने वाले युवकों को सख्त हिदायत देकर घर भेजने के साथ ना मानने पर लट्ठ मारने की कार्रवाई तथा जरूरत पड़ने पर दो पहिया वाहन भी जप्त किए जा रहे है। कई युवाओं से तो दंड बैठक भी लगवाए जा रहे है। यह कार्य पुलिस द्वारा ऐसे मनचले युवकों को अपने घरों पर नहीं रहने के चलते झाबुआ पुलिस को मजबूरन करना पड़ रही है। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी महामारी से रोकथाम के लिए सभी लोगों को अपने-अपने घरों पर रहना आवष्यक है, बावजूद इसके शहर में कई युवक बेवजह सड़कों पर घूमने वं मोटरसाईकिल से बाजार के बेवजह चक्कर काटने के चलते जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देष पर पुलिस ने अब इन पर सख्ती बरतना शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा 25 एवं 26 मार्च को शहर के मुख्य बाजारों सहित कई काॅलोनियों एवं गली-मौहल्लों में भी ऐसे युवकों एवं बाजारों में घूमने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की गई।

सुबह 6 से 10 बजे तक जरूरतमंद सामग्रीयों की खरीदी बाद लौटे घर

जिला प्रषासन और पुलिस प्रषासन के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देष पर शहर में सुबह 6 से 10 बजे तक इमरजेंसी सेवाओं में किराना, सब्जी, दूध व्यवसाईयों को छूट प्रदान की गई है, इसी बीच ही लोग अपने घरों से बाहर निकलकर इन सामग्रीयों की खरीदी करते कर सकते है। इसके बाद यह दुकाने भी बंद करवाने के साथ साफ तौर पर कहा गया है कि यदि उक्त समय बाद भी यदि बाजारों मे कोई व्यक्ति घूमता दिखाई देता है, तो उन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। स्वयं जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति बेवजह अपने घरों से बाहर नहीं निकले। आवष्यक कार्यों के लिए ही बाजारों से रोजर्मरा की वस्तुओं की खरीदी के बाद तुरंत घरों की ओर प्रस्थान करे। 

लट्ठ मारकर भेजा जा रहा घर

इसके बाद भी जब शहर में ऐसे मनचले युवक और लोग, जो सुबह के दौर में आवष्यक सामग्रीयों की खरीदी के बाद भी बाजारों में बेवजह घूम रहे है, उन्हें पुलिस द्वारा लट्ठ बरसाते हुए उनकी सुरक्षा की दृष्टि से घर भेजा जा रहा है। कई युवक मोटरसाईकिल पर तीन से चार की संख्या में लापरवाहीपूर्वक बैठकर बिना मास्क पहने बेवजह सड़कों पर घूमने पर उन पर पुलिस द्वारा लट्ठे मार कार्रवाई करते हुए उनके वाहन तक भी जप्त किए जा रहे है। कई युवाओं को तो इस दौरान दंड बैठकर करवाकर भी सख्त हिदायत दी जा रही है। इस तरह पुलिस द्वारा सख्ती बरतकर झाबुआ की जनता को कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी वैष्विक महामारी से रोकथाम के लिए उन्हें अपने घरों पर ही बैठने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post