पेटलावद नगर पूरी तरीके से बंद रहा | Petlawad nagar puri tarike se band rha

पेटलावद नगर पूरी तरीके से बंद रहा

पेटलावद नगर पूरी तरीके से बंद रहा

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - भारत देश के इतिहास में  ना कभी पढ़ा  ना कभी सुना  और ना कभी लिखा,  जनता कर्फ्यू  जिसका समर्थन  संपूर्ण भारत देश के नागरिकों ने करा  तथा जनता कर्फ्यू भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की आह्वान के अंतर्गत कोराना वायरस जैसी भयानक महामारी के निवारण हेतु तथा सुरक्षाकर्मियों चिकित्सक तथा उन सभी सामाजिक संगठनों जोकि इस महामारी हेतु जनता को बचाने हेतु प्रयास कर रही है उन लोगों के सम्मान में रविवार शाम 4:55 पर *पेटलावद विधानसभा के सभी नागरिकों द्वारा घर के बाहर ताली बजाकर तथा थाली बजाकर उन लोगों का अभिवादन किया तथा एक साइंटिफिक रीजन यह भी था की ताली बजाने से कोरोना वायरस के कीटाणु गर्मी के कारण तेज आवाज के कारण कंपनता के कारण समाप्त हो जाते हैं* इसी क्रम में पूरा पेटलावद तहसील 4:55 पर घर से बाहर आकर पूरे परिवार के साथ इस अभियान में अपना योगदान दिया,।

पेटलावद नगर पूरी तरीके से बंद रहा

रविवार के दिन पेटलावद नगर पूरी तरीके से  बंद था  ना कोई दुकान खोली, और ना कोई घर,    सभी नागरिकों ने कोरोना वायरस नहीं फैले इस हेतु जनता कर्फ्यू का समर्थन करा  तथा ठीक समय 4:55 पर हर घर के बाहर, हर मंदिरों में  आम जनता जोकि पूरे दिन घर के अंदर रहे थे, ताली तथा थाली के साथ पूरे परिवार के साथ, घर के बाहर आकर बजा रहे थे, पूरा प्रशासन अमला संपूर्ण क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहा था, एसडीएम तथा नगर परिषद सीएमओ द्वारा आम जनता को धन्यवाद प्रेषित किया,उन्होंने कहा की पेटलावद नगर तथा ग्रामीण  अंचलों की जनता ने इस कोरोनावायरस जैसी महामारी बीमारी निदान तथा निपटने हेतु प्रशासन का पूरा सहयोग  कर रही है, तथा हमारा पूरा प्रशासन नागरिकों की समस्याओं को हल करने हेतु पूरा प्रयास कर रही है तथा कलेक्टर के आदेश अनुसार हम कार्य कर रहे है।

पेटलावद नगर पूरी तरीके से बंद रहा

Post a Comment

Previous Post Next Post