कोरोना के बढ़ते संक्रमणों के आदेशों का पालन करते हुए कांच मंदिर आश्रम रहेगा 30 अप्रैल तक बंद
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - श्रीकांच मंदिर उदासीन आश्रम के महंत श्री श्री 108 रामदास पूरण दास उदासीन महाराज के आदेश से देशभर में पहली बार एक संस्था इतने लंबे अवकाश के लिए कोई संस्था या मंदिर आश्रम बंद की गई है । कोरोना वायरस के चलते, बाबा जी ने 22 मार्च 2020 से 30 अप्रैल 2020 तक श्रीकांच मंदिर को बंद रखने का एलान किया है ।
कांच मंदिर के पूजा प्रबंधक नीलेश डहाके और मंदिर सेवा समिति के अशोक सातपुते, राम कामले ने बाबाजी के आदेश की सूचना इस प्रकार दी।
आज के हालात में देखा जाए तो यह काफी लंबे समय का ऐलान है और काफी महत्वपूर्ण है।
ऐसी बीमारियों से लोगों का बचाव करने के लिए हमारे परम आदरणीय गुरुदेव ने एसी पहल रखी है और यह संकेत है देशभर के लिए, देशभर के संस्थाओं के लिए, माननीय प्रधानमंत्री जी के लिए और सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के लिए और सारी देश की जनता के लिए, कि बिल्कुल इस बात को नजरअंदाज ना करें और ना ही हल्के में ले बल्कि अपना बचाव और देश के समरक्षण के नजरिए से सारे देशवासी और सारा देश आने वाले कम से कम तीन हफ्ता के लिए बंद रहे खुद को कैद रखें अपने अपने घरों में और देश के हित में काम आए।
अगर आने वाले 3 हफ्ता हम लोगों ने थोड़ी सी भी भूल की तो कई साल तक इस भूल का नुकसान देश को और दुनिया को झेलना ही पड़ेगा देश की अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, पर्यटक व्यवस्था, कृषि व्यवस्था और पशु व्यवस्था और उद्योग व्यवस्था, लगभग मान लिया जाए कि हमारे पूरे जीवन से संबंधित हर व्यवस्था पर काफी भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए परम आदरणीय गुरुदेव का यह संदेश सभी के लिए है सभी इसका मान रखते हुवे बंद का समर्थन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दे।
Tags
dhar-nimad