जनता ने भी पूर्ण रूप से अपने अपने प्रतिष्ठान बन्द रख कर जनता कर्फ्यू का पालन किया | Janta ne bhi purn roop se apne apne pratishthan band rakh kr janta curfew

जनता ने भी पूर्ण रूप से अपने अपने प्रतिष्ठान बन्द रख कर जनता कर्फ्यू का पालन किया

जनता ने भी पूर्ण रूप से अपने अपने प्रतिष्ठान बन्द रख कर जनता कर्फ्यू का पालन किया

कल्याणपुरा (अली असगर भाई) - झाबुआ जिले के कल्याणपुरा गांव में रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कोरोना वाईरस की जंग में जनता कर्फ्यू के आहवान पर देश के साथ साथ जिले के कल्याणपुरा कस्बे की जनता ने भी पूर्ण रूप से अपने अपने प्रतिष्ठान बन्द रख कर जनता कर्फ्यू का प्रधानमंत्री द्वारा आहवान का पालन किया साथ ही शाम 5 बजे कस्बे की समस्त जनता ने अपने अपने घरों की बालकनियों,छतों,व घर के दरवाजों पर आकर के थाली,घंटी, शंख तो किसी ने तालिया बजाकर कोरोना फाइटरों का तहे दिल से आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया, कल्याणपुरा के सक्लव्यापरि संघ द्वारा थाना प्रभारी किशोरीलाल डांगी व उनकी पूरी टीम का  जनता कर्फ्यू में कल्याणपुरा कस्बे के साथ साथ थाना क्षेत्र के समस्त छोटे बड़े ग्रामो में थाना प्रभारी के,एल डांगी व उनकी पूरी टीम ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में जो कार्य किया है वो वाकई काबिले तारीफ है सक्लव्यापरि संघ ने जनता कर्फ्यू के सफल होने पर आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया ,सक्लव्यापरि संघ ने कोरोना को गंभीर लेते हुए आगामी 25 मार्च तक कल्याणपुरा पूर्ण रूप से बंद रखने का भी थाना प्रभारी जी को अवगत कराते हुए पुलिस की हर सम्भव मद्दत करने का भरोसा दिलाया है जिस पर थाना प्रभारी के,एल  डांगी जी ने सभी व्यापारियों व ग्राम वासियों आभार माना।

जनता ने भी पूर्ण रूप से अपने अपने प्रतिष्ठान बन्द रख कर जनता कर्फ्यू का पालन किया

Post a Comment

Previous Post Next Post