चाकू एवं लाठी से हमला कर हत्या करने वाले सभी 6 आरोपी 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना रांझी में दिनांक 10-03-2020 को रात लगभग 8 बजे विक्टोरिया अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि बालकराम पटैल मारपीट मे घायल होने के कारण उपचार हेतु लाया गया था जिसे डाक्टर ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर विक्टोरिया अस्पताल पहुंची पुलिस को अशोक पटैल उम 48 वर्ष निवासी पंचायती कुआं, गोकलपुर ने बताया कि वह प्राईवेट बस ड्रायवरी का काम करता है, दिनांक 10-03-2020 के दोपहर लगभग 2 बजे उसका दामाद बालकराम पटैल निवासी पटैल मोहल्ला रामपुर का अपने भांजे दीपक पटैल तथा मित्रों के साथ होली का त्यौहार मनाने उसके घर गोकलपुर बुलट से आया था, दामाद चिकिन बनवाकर अपने साथ लाया था, सभी ने खाना खाया उसके बाद होली का त्यौहार मनाया फिर चाय पीकर शाम लगभग 5-30 बजे दामाद बालकराम पटैल अपनी बुलट मोटर सायकिल को स्टार्ट कर रहा था बुलट मोटर सायकिल स्टार्ट होते ही रेस देने से तेज आवाज होने पर मोहल्ले के हिमांशु यादव, शनि यादव, अभिषेक उर्फ पिंकू पाण्डेय एवं 17 वर्षिय लड़का आ गये और उसके दामाद बालकराम के साथ गाली गलौज कर विवाद करने लगे, दामाद बालकराम ने गालीगलौज करने से मना किया तभी अमन महोबिया, सुनील यादव लाठी लेकर आ गये, शनि यादव, अभिषेक उर्फ पिंकू पाण्डेय, एवं 17 वर्षिय लडका बालकराम को पकड़ कर हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे, हिमांशु अपने पास रखे चाकू से बालकराम को मारने लगा, बालकराम ने चाकू के वायें हाथ से पकड़ा जिससे बालकराम के वांये हाथ की गदेली में चोट आ गई फिर दूसरी बार हिमांशु ने बालकराम को सीने में चाकू मार दिया, वह दौड़कर बचाने लगा और चाकू पकड़ा तो उसके वायें हाथ की गदेली में भी चोट आ गयी, सुनील यादव ने बालकराम पर लाठी से हमला किया, लाठी बुलेट गाड़ी की टंकी में लगी, उसकी पत्नी राधा एवं लड़की उन्नति भांजा दामाद दीपक व अन्य लोगों ने बीच बचाव किया तो सभी लोग भाग गये, दीपक के साथ दामाद को बुलट गाड़ी से विक्टोरिया अस्पताल ईलाज हेतु लाये डाक्टर ने दामाद बालकराम पटैल उम्र 32 वर्ष निवासी पटैल मोहल्ला रामपुर के मृत घोषित कर दिया है, उसके दामाद बालकराम की हिमांशु यादव, शनि, पिंकू उर्फ अभिषेक, सुनील, अमन तथा एक 17 वर्षिय लडके ने मारीपट कर हत्या कर दी है। रिपोर्ट पर अप क्र 167/2020 धारा 147, 148, 149, 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा शीघ्र आरोपियो को गिरफ्तार किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री धर्मेश दीक्षित के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी रांझी श्री सुनील नेमा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
टीम के द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये सम्भावित स्थानों पर दबिश देते हुये सभी आरोपी हिमांशु यादव, शनि, , पिंकू उर्फ अभिषेक, सुनील, अमन तथा एक 17 वर्षिय लडके को पकड़ा गया, एक बटनदार चायना चाकू, एक लाठी, आरोपीगण के खून लगे कपडे़ जप्त किये गये।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 10-03-2020 के ही शाम लगभग 5 बजे बप्पा होटल के सामने शुभम थापा उम्र 23 वर्ष निवासी मानेगांव पर पहले से खड़े हिमांशु यादव, अमन महोबिया एवं अन्य लडके ने गुलाल फैंका जिन्हें शुभम थापा ने गुलाल डालने से मना किया तो तीनों ने एक राय होकर गाली गलौज की एवं हिमांशु यादव ने चाकू से हमला कर शुभम थापा के वांये हाथ मे चोट पहुचा दी, अमन महोबिया एवं अन्य ने हाथ मुक्कांं से मारपीट की तथा तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये थे। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक अप क्र 166/2020 धारा 294, 323, 324, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। उपरोक्त प्रकरण में भी हिमांशु यादव, अमन यादव की गिरफ्तारी की गयीं है, एक अन्य की तलाश जारी है ।
उल्ल्ेखनीय भूमिका- आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रांझी श्री सुनील नेमा, उप निरीक्षक आर. डी. रघुवंशी, राहुल काकोडिया प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, पुष्पराज परते आरक्षक शरदधर दुबे, अविनाश सिहं, रविन्द्र सोनी, जितेन्द्र तिवारी, कपिल बघेल, प्रिन्स, विवेक धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
Tags
jabalpur