निर्धारित समय से ज्यादा दुकान खोलने पर की पुलिस ने कार्रवाई | Nirdharit samay se jyada dukan kholne pr ki police ne karyavahi

निर्धारित समय से ज्यादा दुकान खोलने पर की पुलिस ने कार्रवाई

निर्धारित समय से ज्यादा दुकान खोलने पर की पुलिस ने कार्रवाई

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - कोरोना वायरस के चलते हुए पूरे देश में जनता कर्फ्यू लागू है वही रतलाम जिले में भी जनता कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है इसी के चलते कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने आदेश दिए हैं  सुबह 7:00 बजे से  प दोपहर 12:00 बजे तक ही किराना सब्जी दूध की दुकानें खुली रहेगी इसी के चलते मंगलवार को जावरा शहर मैं प्रशासन ने अधिक समय तक दुकान खोलकर उल्लंघन करने व लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने पर आरोपी युसूफ खान पिता निराले खान जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी छिपा पूरा जावरा के विरुद्ध अपराध क्रमांक73/2020 धारा 188.269.270 भादवि   का पंजीबद्ध जा रहा है तथा आरोपी गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post