लॉकडाउन के बारे में जनता को समझाए-सतर्क रहने के दिये निर्देश - एसडीएम
गन्धवानी (महेश सिसोदिया) - कोरोना महामारी से बचने के लिये लोगो का घरो में रहना ही ठीक है शासकीय अमले के साथ एक बैठक में मनावर-गन्धवानी नवागत एसडीएम सुश्री दिव्या पटेल ने कही उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों के सचिव एवं पटवारियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग,महिला बालविकास,शिक्षा विभाग के अधिकारियो से बारीकी से जानकारी ली व् बीमारी की गम्भीरता को देखते हुवे अपने अपने क्षेत्र में निगरानी कर जागरूकता फैलाने की बात कही वही जो लोग बेवजह ही सड़कों पर दिखाई दे उन्हें सख्ती से घरो में जाने का कहे,बाहर से आये लोगो की जानकारी कलेक्ट करे ऐसे कई बिंदुओं पर चर्चा कर लॉक डाउन का मतलब भी बताया जिसमे रोजमर्रा की वस्तु दूध,किराना,मेडिकल जैसी सुविधा चालू रहेगी व् कहि भी भीड़ दिखाई ना दे इस बैठक में तहसीलदार सुनील करवडे,नेहा शाह,बीएमओ डॉ पूरनसिंह,सीईओ योगेंद्रसिंह जाट,बीईओ वीरसिंह राजपूत सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad