सड़को पर पसरा सन्नाटा, शहर मे पूरी तरह रहा लाकडाउन | Sadko pr pasra sannata shahar main puri tarha rha lock down

सड़को पर पसरा सन्नाटा, शहर मे पूरी तरह रहा लाकडाउन 

सड़को पर पसरा सन्नाटा, शहर मे पूरी तरह रहा लाकडाउन

सेंधवा (रवि ठाकुर) - 21 दिनों के लाकडाउन के निर्देश के बाद रविवार को शहर में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा इस दोरान शहर सहित हाइवे पर भी कोई नजर नही आया जब आजतक24 की टीम ने शहर से 16 किलोमीटर मध्यप्रदेश वह महाराष्ट्र सीमा पर स्थित बिजासन मन्दिर तक निरीक्षण किया तो इस दौरान रास्ते मे कुछ मजदूर दिखाई दिए जो महाराष्ट्र से मजदूरी करके अपने शहर को वापस लौटते दिखाई दिए लाकडाउन के दौरान हाइवे पर मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा रास्ते मे न कोई पीने का पानी न कोई नास्ता भटकते दिखे मजदूर नही मिल रहा पेट भरने के लिए कोई साधन।


Post a Comment

Previous Post Next Post