नर्मदा घाटी महिला मंच का हुआ आयोजन | Narmada ghati mahila manch ka hua ayojan

नर्मदा घाटी महिला मंच का हुआ आयोजन 

नर्मदा घाटी महिला मंच का हुआ आयोजन

बड़वानी (आदित्य शर्मा) - बड़वानी में आज नर्मदा घाटी महिला मंच के आयोजन के तहत कारंजा से झंडा चौक तक रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्य में  महिला शामिल हुई जो अपने हाथों में विभिन्न तरह के पोस्टर लिए होय थी जिसके बाद आम सभा का आयोजन किया गया आयोजन में एमबीए प्रमुख मेधा पाटकर सहित मंदसौर की पूर्व कांग्रेश सांसद मीनाक्षी नटराजन हुई शामिल होइ वहीं उन्होंने कहा है हम यह कार्यक्रम देशभर में कर रहे हैं वही मध्य प्रदेश में चल रहे सीआरसी उठापटक पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा उजागर हुआ है वहीं उन्होंने दावा किया कि सरकार पूरी तरह स्थिर है ओर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post