नानपुर भगोरिया में विधायक पटेल और जिलाध्यक्ष पटेल ने जमकर बजाएं ढोल, निकाली गेर, खूब थिरके युवक युवतियां
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले के ग्राम नानपुर के भगोरिया में शनिवार को जबर्दस्त उत्साह छाया रहा। भगोरिया में विधायक मुकेश पटेल और जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में गेर निकाली गई। इस दौरान दोनो ने ढोल मांदल की थाप पर भगोरिया में समां बांध दिया। युवक युवतियों का जोश देखने लायक था। धार, छिंदवाडा और डिंडोरी से आए लोक नृत्त्य दलों ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान विधायक पटेल और जिकां अध्यक्ष सहित कांग्रेस नेताओ, कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों ने भी पारंरिक नृत्य किया। कांग्रेस नेताओं द्वारा निकाली गई गेर खंडवा वडोदरा मार्ग स्थित बस स्टैंड से होते हुए ग्राम के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। गेर में विधायक पटेल व जिकां अध्यक्ष ढोल मांदल बजाते हुए चल रहे थे, जिसकी धुन पर युवक युवतियां जमकर थिरकते नजर आए। उन्होने विधानसभा क्षेत्र के सभी आदिवासी भाई बहनों को भगोरिया पर्व की बधाई देते हुए उल्लास, उत्साह और शांति के साथ भगोरिया मनाने का आव्हान किया। इस दौरान बडी संख्या में कांग्रेसजन व ग्रामीण मौजूद थे।
Tags
jhabua

