विश्व रिकार्ड बनाने वाली टीम में सैय्यद सामी को सभी ने दी बधाईयां | Vishv record banane wali team main sayyed sami ko sabhi ne di badhai

विश्व रिकार्ड बनाने वाली टीम में सैय्यद सामी को सभी ने दी बधाईयां 

विश्व रिकार्ड बनाने वाली टीम में सैय्यद सामी को सभी ने दी बधाईयां

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - विश्व रेकार्ड में अलीराजपुर जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर सैयद अषफाक अली की पुत्री सामी सैयद भी शामिल है। विगत दिवस 6 हजार पुरानी जींस के साथ राजवाड़ा इन्दौर की 10 हजार वर्ग फीट की कलाकृति बनाकर विश्व रिकॉर्ड आर्टिस्ट साहिल लहरी की टीम द्वारा बनाया गया। टीम में 100 आर्टिस्ट होकर अलीराजपुर के संयुक्त कलेक्टर श्री अली की पुत्री सामी सैयद भी शामिल रही हैं। उक्त कलाकृति स्वच्छता का संदेश देने हेतु बनाई गई है। इस उपलब्धि और सफलता पर अधिकारी-कर्मचारी एवं इष्टजनों ने श्री अली को बधाई दी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post