नारी रतन से सम्मानित शहनाज अंसारी
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खंडवा में काव्य रंगोली हिंदी साहित्य पत्रिका द्वारा समाजसेवी एवं लायनेस क्लब बहादरपुर अध्यक्ष एवं बालिका छात्रावास राजपुरा की अधीक्षक शहनाज अंसारी को शिक्षा स्वास्थ्य एवं साहित्य के क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा करने पर नारी रतन सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया जिसमें खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा के द्वारा पुष्पमाला शॉल श्रीफल शील्ड सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया यह सम्मान 30 महिलाओं को दिया गया इस अवसर पर खंडवा विधायक देवेंद्र सिंह वर्मा पूर्व महापौर अणिमा उबेजा सेंट पॉल स्कूल की प्रिंसिपल अनीता पिल्ले सहित खंडवा की सम्माननीय महिलाएं उपस्थित थी।
Tags
badwani