महिला दिवस पर शीतल रॉय हुई सम्मानित | Mahila divas pr sheetal roy hui sammanit

महिला दिवस पर शीतल रॉय हुई सम्मानित


भोपाल - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी, भोपाल ने जनसंपर्क एवं पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं को अचला और उदिता सम्मान से सम्मानित किया। इसमें वूमंस प्रेस क्लब की अध्यक्ष शीतल रॉय को सम्मानित किया गया।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के वरिष्ठ पत्रकार अमृता राय, सचिव मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग श्री पी.नरहरि, वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरजा शंकर, फिल्म समीक्षक श्री अजित रॉय, वरिष्ठ पत्रकार सुश्री स्वाति खंडेलवाल, मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार एवं मेरी सहेली की डिजिटल एडिटर कमला बडोनी, पब्लिक रिलेशन सोसाइटी भोपाल चैप्टर के अध्यक्ष पुष्पेंद्र पाल सिंह, सबधाणी कोचिंग के संचालक आनंद सबधाणी रहें।

उक्त आयोजन में अमृता रॉय ने कहा कि महिलाओं के हाथ में शासन हो तो दुनियां खूबसूरत हो सकती है। 

वूमंस प्रेस क्लब की अध्यक्ष सुश्री रॉय एक निर्भीक, बेबाक और बेदाग पत्रकार है। विगत 15 वर्षों से इंदौर में पत्रकारिता कर रही है। पत्रकारिता में खबरों में माध्यम से जनमानस की कई पीड़ाओं का समाधान किया हैं, उनको इन्ही कारणों से सुश्री रॉय को संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post