गायत्री परिवार का ऐतेहासिक आयोजन
भोपाल केंद्रीय जेल में 108 कुंडीय गायत्री यज्ञ
भोपाल - बंदियो के हृदय परिवर्तन के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा समाज से कट कर नीरस जिंदगी जी रहे बन्दीगणों के बीच विगत वर्षों से जेल की चार दीवारों में उनके बीच पहुच कर सदसंकल्पो का पाठ पढ़ाया जा रहा है अभियान प्रभारी विनिता प्रशांत खण्डेलवाल एवं महेंद्र भावसार ने जानकारी दी कि भोपाल जेल में बंदी भाई बहनों ने 27 माह में चौबीस हजार गायत्री मंत्र की पुस्तकों में मन्त्र लेखन किया गया उनके द्वारा किये लेखन की पूर्णहुति 108 कुंडीय यज्ञ में आहुतिया प्रदान कर के की गई जेल परिसर में 108 बंदी महिलाओ द्वारा कलश यात्रा निकाली यज्ञ में करोना वायरस को मुक्त करने के प्रयोग में आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से युक्त 2 क्विंटल हवन सामग्री एक क्विंटल देशी गाय का घी और कपूर का प्रयोग किया गया जेल अधीक्षक श्री दिनेश नरगावे एव स्टाफ का सम्मान भी गायत्री परिवार द्वारा किया गया संगीत के स्वरों में जेल में बन्दी भाइयो की आर्केस्टा ने ही भजन प्रस्तुत किये यज्ञ संचालन मध्य झोन सहायक प्रभाकांत तिवारी ने किया इस अवसर पर श्री रमेश नागर अमर धाकड़ एव महिला मंडल की उपस्थिति रही।