जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न हुई
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान ने की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसके मालवीय सहित जिला पंचायत सदस्यगण रमणी चौपडा, अमनसिंह भिंडे, श्री नरसिंह मौर्य, दूरसिंह डावर, विधायक अलीराजपुर के प्रतिनिधि खुर्षीद अली दिवान, विधायक जोबट के प्रतिनिधि नारायणसिंह चौहान विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में स्वीकृत और अधूरे निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देष दिए। बैठक में विभिन्न विभाग स्वास्थ्य विभाग, पीएचई, एनआरएलएम, आईसीडीएस, उद्योग विभाग सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एसके मालवीय ने जिले में मेढ बंधान एवं वर्मी पीट निर्माण संबंधित कार्य के संबंध में जानकारी दी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चौहान ने जिले में कुपोषण मुक्ति हेतु विषेष प्रयास करने, विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जिले के आमजन को मिले इस संबंध में आवष्यक निर्देष दिए। बैठक में एसीईओ श्री एके जैन ने सामाजिक न्याय विभाग से जुडी प्रगति और योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में सदस्यगण ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
Tags
jhabua
