अर्वाचीन इंडिया स्कूल-बिम्ट्स महाविद्यालय की निर्देशिका राखी मिश्रा का हुआ सम्मान | Arvachin india school bimts mahavidhyalaya ki nirdeshika rakhi mishra ka hua samman

अर्वाचीन इंडिया स्कूल-बिम्ट्स महाविद्यालय की निर्देशिका राखी मिश्रा का हुआ सम्मान 

अर्वाचीन इंडिया स्कूल-बिम्ट्स महाविद्यालय की निर्देशिका राखी मिश्रा का हुआ सम्मान

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शहर की युवा शिक्षाविद, प्रो.बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड साईसेस महाविद्यालय तथा अर्वाचीन इंडिया स्कूल की निर्देशिका श्रीमती राखी अमित मिश्रा का मारवाड़ी युवा चेतना महिला बुरहानपुर शाखा ने सम्मानित किया। शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती मिश्रा का योगदान अविरत अतुलनीय है, विगत 16 वर्षों से वे अपनी सेवाएं बिम्ट्स महाविद्यालय में तथा 4 वर्षों से अर्वाचीन स्कूल इंडिया को दे रही हैं। आज बुरहानपुर, बुरहानपुर से लगे महाराष्ट्र एवं निमाड़ में शिक्षा के क्षेत्र में उनका नाम परिचय का मोहताज नहीं है। 

अर्वाचीन इंडिया स्कूल-बिम्ट्स महाविद्यालय की निर्देशिका राखी मिश्रा का हुआ सम्मान

सहज, सौम्य व्यक्तित्व की धनी तथा हिंदी व अंग्रेजी भाषाओं के साथ शैक्षणिक प्रबुद्धता रखने वाली श्रीमती राखी मिश्रा ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं वरन मेरे स्टॉफ व मेरे बच्चों का है, जिनके प्रेम और प्रेरणा से मैं अनथक काम करती हूं। उन्होंने कहा कि पति अमित मिश्रा ने सतत मुझे कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा आज बहुत ही कम समय में इस भव्य अर्वाचीन परिसर की सौगात देकर हम सबको चकित कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं मारवाड़ी महिला युवा चेतना मंच की बहुत आभारी हूं कि जिन्होंने मुझे इस योग्य समझा और मुझे सम्मान से नवाजा। चेतना मंच की अध्यक्षा श्रीमती नीलम मित्तल ने कहा कि बुरहानपुर शहर के लिए है श्रीमती राखी मिश्रा का योगदान सराहनीय है। इस छोटे से शहर को केजी से पीजी तक शिक्षित करने का जो संकल्प, जो व्रत उन्होंने लिया है वह सभी महिलाओं के लिए अनुकरणीय है। कोषाध्यक्ष श्रीमती रूपल मूंदड़ा ने कहा कि राखी मिश्रा जी बहुत आत्मीयता के साथ सभी से मिलती है कभी भी किसी भी विषय में आप उनसे बात कर सकते हैं, सलाह ले सकते हैं। वे आपकी समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहती हैं। चेतना मंच की लगभग 30 से अधिक महिलाएं विद्यालय की सुबह की प्रार्थना सभा में सम्मिलित होकर राखी मिश्रा का शॉल, श्रीफल तथा सम्मान पत्र से सम्मान किया। श्रीमती मिश्रा ने दिल की गहराइयों से सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। शाला में आज हर्षोल्लास का माहौल वैसे भी था क्योंकि प्रथम तो उनकी प्रिय मैम का सम्मान तथा नवीन सत्र 2020-21 का प्रथम कार्य दिवस था, शाला की परंपरा के अनुसार हवन और मंत्रोच्चार के साथ नवीन सत्र का शुभारंभ किया गया। साथ ही अपने शहर बुरहानपुर और पूरे विश्व के लिए विभिन्न संक्रमणों से बचाव और सुरक्षा के लिए प्रार्थना की गई। विद्यालय के सभी छात्रों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हवन में आहुतियां अर्पित कर छात्रों के उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामनाएं की।

Post a Comment

Previous Post Next Post