नगर के पत्रकारों ने बीएमओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित | Nagar ke patrakaro ne bmo ke khilaf ninda prastav parit

नगर के पत्रकारों ने बीएमओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

नगर के पत्रकारों ने बीएमओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

थांदला (कादर शेख) - कोरोना वाइरस को कब आने का लेकर नगर के पत्रकारो द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीएमओ अनिल राठौर से सम्पर्क कर उक्त वाइरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की क्या कार्यवाही एवं उसके रोकथाम की क्या व्यवस्था की गई है । उक्त बात जब सीएमओ अनिल राठौर से बात करना चाही गई । तब बीएमओ ने शासन द्वारा अधिमान्य पत्रकार मनोज उपाध्याय के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया । तथा घर मे घुसकर जान से मार डालने की धमकी भी दी गई । नगर के समस्त पत्रकारो ने आज शुक्रवार 20 / 03 / मार्च को  स्थानीय मामा बालेश्वरदयाल उद्यान पर मीटिंग आहूत की गई जिसमें बीएमओ अनिल राठौर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया । 
   
नगर के समस्त पत्रकारों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया । पत्रकारो में वरिष्ठ पत्रकारों कुंदन अरोरा , चंदुप्रेमी , राजेश वैद्य , सुधीर शर्मा , मुकेश अहिरवार , कमलेश एस जैन , अक्षय भट्ट , आत्मरामशर्मा , अविनाश गिरी , जमील खान , शाहिद खान , राजेश डामर , माणकलाल जैन , सावरिया सोलंकी , वत्सल आचार्य , रितेश गुप्ता , मनीष वाघेला ,लवनेश शर्मा , राकेश पाठक , कादर शेख , समकित तलेरा ,  हरीश पंचाल , रज्जाक खान ,आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments