जिले की सीमा और नर्मदा नदी किनारे पर सघन जांच की जाये | Jile ki seema or narmada nadi kinare pr saghan janch ki jaye

जिले की सीमा और नर्मदा नदी किनारे पर सघन जांच की जाये

कोरोना वायरस को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की

जिले की सीमा और नर्मदा नदी किनारे पर सघन जांच की जाये

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस के चलते जगह जगह सावधानी बरती जा रही है। अलग अलग आयोजन कर विभिन्न संस्थाए इससे बचने के उपाय व सावधानी बता रही है। सभी का कहना है कि कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है। सावधानी बरतने पर इससे दूर रहा जा सकता है। इसी के चलते जिला कांग्रेस  कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल ने जारी प्रेस नोट में बताया कि वर्तमान में भारत देश सहित पूरे विश्व में कोरोना वायरस के चलते कई मौते हो चुकी है। जिस कारण से हर जगह सावधानी बरती जा रही है। वहीं भारत में भी इस बिमारी से कई जाने जा चुकी है। वहीं वर्तमान में मध्य प्रदेश में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है। 

जिलाध्यक्ष पटेल ने जिले के स्वास्थ्य विभाग से मांग की है जिले की सीमा से लगे गुजरात, महाराष्ट्र की ओर से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाये। साथ ही नर्मदा किनारे पर भी कैंप लगाकर महाराष्ट्र की ओर से आने वाले व्यक्ति की जांच करे। प्रतिदिन गुजरात की ओर से आलीराजपुर जिला मुख्यालय पर आने वाली यात्री बसों के यात्रियों की भी स्क्रीनिंग की जाये। संदिग्ध मरीजों को तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती किया जाये। जिले के डूब क्षेत्र के ग्रामों में मोटर बोट से गुजरात व महाराष्ट्र की ओर से आने वाले ग्रामीणों के स्वास्थ्य का भी चैकअप कराने के लिये स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रियता से काम करें। चूकिं महाराष्ट्र राज्य में पूरे देश के सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज मिले है। अतः महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जाये। 

Post a Comment

Previous Post Next Post