अणु स्मृति दिवस के समापन पर धर्मलता महिला मण्डल ने तपस्वियों के करायें पारणें | Anu smriti divas ke samapan pr dharmlata mahila mandal ne tapasviyo

अणु स्मृति दिवस के समापन पर धर्मलता महिला मण्डल ने तपस्वियों के करायें पारणें

अणु स्मृति दिवस के समापन पर धर्मलता महिला मण्डल ने तपस्वियों के करायें पारणें

थांदला (कादर शेख) - जिन शासन गौरव जैनाचार्य पूज्य श्रीउमेशमुनिजी "अणु" की आठवीं पुण्य स्मृति सकल जैन संघ द्वारा ज्ञान दर्शन चरित्र तप की आराधना के साथ समाज सेवा के कार्य करते हुए मनाई। प्रवर्तक देव पूज्य श्रीजिनेन्द्रमुनिजी के आज्ञानुवर्ती तत्वज्ञ पूज्य श्रीधर्मेंद्रमुनिजी एवं साध्वीरत्ना पूज्या श्रीनिखिलशीलाजी आदि ठाणा - 9 के शुभ सानिध्य में आचार्यश्री के जीवनामृत संग आगमवाणी के द्वारा अनेक श्रावक - श्राविका आराधनारत है। श्रीसंघ में लगभग 30 तेले व 50 उपवास व इतने ही एकासन की तपस्या हुई जिनके पारणें धर्मलता महिला मण्डल ने करायें। जानकारी देते हुए मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती शकुन्तला कांकरिया व किरण पावेचा ने बताया कि तत्वज्ञ के आने से थांदला में चतुर्विद संघ स्थापित हो गया व धर्मलता मण्डल की महिलाओं ने आराधना का सुंदर लाभ लेते हुए तपस्वियों की सेवा का लाभ लिया तथा शासकीय व निजी चिकित्सालय, अनाथालय, आश्रम आदि विभिन्न स्थानों पर जाकर सेवा कार्य किये गए। इस दौरान महिला मण्डल ने अणु का विराट व्यक्तित्व का प्रतिदिन वाचन, अणु स्तवन प्रतियोगिता, प्रश्न मंच, नवकार महामन्त्र अणु आकार जाप का आयोजन भी किया व सभी को प्रभावना भी वितरित की। अणु स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महिला मण्डल की मुख्य परामर्शदाता वरिष्ठ सदस्या श्रीमती मानकुंवर बहन शाहजी, मण्डल अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला कांकरिया, श्रीमती पुष्पा घोड़ावत, श्रीमती सरोज शाहजी, श्रीमती तारा भन्साली, श्रीमती सुधा शाहजी, श्रीमती किरण पावेचा, श्रीमती उमा देवी गादिया, श्रीमती रसवंती नाहर, श्रीमती राजल कुवाड़, श्रीमती शकुंतला शाहजी, श्रीमती इन्दु कुवाड़ आदि महिलाओं ने सक्रिय योगदान दिया।

अणु स्मृति दिवस के समापन पर धर्मलता महिला मण्डल ने तपस्वियों के करायें पारणें

अणु बालिका मण्डल ने किए सेवा कार्य

अणु स्मृति दिवस पर श्रीसंघ के प्रत्येक सदस्यों ने रत्नत्रय की आराधना करते हुए समाजसेवा के कार्य किये है। इस दौरान अणु बालिका मण्डल ने भी अपने वरिष्ठों का अनुसरण करते हुए कु. अतिका शाहजी, सुरभि शाहजी, खुशबू पालरेचा, श्रुति बरमेचा, सलोनी मेहता आदि ने अपनी सेविंग मनी का सदुपयोग कर स्थानीय शासकीय चिकित्सालय, मिशन हॉस्पिटल, आश्रम के साथ झाबुआ निराश्रित आश्रम व रंगपुरा दिव्यांग आश्रम पर जाकर खाद्य सामग्री वितरित की। उनके सराहनीय कार्य व सुसंस्कारित प्रेरणा के लिये सभी ने बालिकाओं की प्रशंसा की।

तत्वज्ञ धर्मेंन्द्रमुनि मुनिमण्डल का हुआ पेटलावद कि ओर विहार

थांदला श्रीसंघ की विनन्ति को स्वीकार कर अणु स्मृति दिवस पर थांदला में धर्म प्रभावना करने के बाद प्रवर्तक पूज्य श्रीजिनेन्द्रमुनिजी के आज्ञानुवर्ती तत्वज्ञ पूज्य श्रीधर्मेन्द्रमुनिजी, पूज्य श्रीहेमन्तमुनिजी, पूज्य श्रीरविमुनिजी, पूज्य श्रीआदित्यमुनिजी व पूज्य श्रीप्रशस्तमुनिजी आदि ठाणा - 5 का उग्र विहार पेटलावद कि ओर सेमलपाड़ा तक हो गया। ज्ञातव्य है कि पूज्यश्री का आगामी वर्षावास हाटपिपल्या में है। उसके पहले वे आसपास के क्षेत्रों की स्पर्शना करते हुए धर्म की प्रभावना करेंगें।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News