मध्यप्रदेश अधिवक्ता परिषद द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - अधिवक्ता परिषद मध्यप्रदेश द्वारा जिला न्यायाधीश एम के शर्मा के मुख्य आतिथ्य में, दिनेश सक्सेना की अध्यक्षता और अभिभाषक संघ अध्यक्ष बी एल सोनी के विशेष आतिथ्य में मातृ शक्ति सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया । यत्र नारियस्य पूज्यन्ते रमन्यते तत्र देवता की परम्परा अनुरूप सर्वप्रथम जिले की दो राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी कु. निधि और कु. तनिष्का का सम्मान किया गया। तदुपरांत महिला भृत्य उसके पश्चात महिला लिपिक कर्मी और उसके पश्चात महिला लोक अभियोजन अधिकारीगण का विधिवत सम्मान किया। आगे बढ़ते हुये सम्मान समारोह में महिला न्यायाधीशगण का सम्मान श्रीफल के साथ सम्मान पत्र देकर किया । कार्यक्रम में विशेष तौर पर बाल कल्याण समिति की न्यायिक मजिस्ट्रेट शक्ति प्राप्त अध्यक्ष निवेदिता सक्सेना, ममता तिवारी और चेतना सकलेचा का भी सम्मान किया । नवनियुक्त शासकीय अभिभाषक आरिफ शेख और अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक सत्यम भट्ट का भी अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता परिषद मध्यप्रदेश के प्रान्त मंत्री मूकुल सक्सेना ने किया।
Tags
jhabua

