भोंगर्या की मस्ती में डुबे ग्रामीण, हाट बाजार में नहीं हुई खरीदी, व्यापारी रहे उदास | Bhogarya ki masti main dube gramin hat bazar main nhi hui kharidi

भोंगर्या की मस्ती में डुबे ग्रामीण, हाट बाजार में नहीं हुई खरीदी, व्यापारी रहे उदास

भोंगर्या की मस्ती में डुबे ग्रामीण, हाट बाजार में नहीं हुई खरीदी, व्यापारी रहे उदास

मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - भोंगर्या हाट बाजार शनिवार को संपन्न हो गया। भोंगर्या हाट के चलते सुबह से ही चहल-पहल बाजारों में नजर आई। इस दौरान व्यापारियों को उम्मीद थी कि उनका व्यवसाय भोंगर्या हाट के चलते आम दिनों से बेहतर चलेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। भोंगर्या हाट बाजार में वैसे तो मेघनगर व आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ा, लेकिन सिर्फ भोंगर्या पर्व के चलते मेले में लगने वाले झूले-चकरी व भोंगर्या की मस्ती में मस्त नजर आए। छोटे व्यापारियों से ग्रामीणों ने कुछ खरीदी भी, लेकिन ज्यादा समय वे भोंगर्या हाट बाजार में टहलते नजर आए व आवश्यक व जरूरी वस्तुओं को खरीदा। जिससे पहले से ही भोंगर्या को लेकर अपने दुकानों में सामान भरने वाले व्यापारी उदास नजर आए। 

भोंगर्या की मस्ती में डुबे ग्रामीण, हाट बाजार में नहीं हुई खरीदी, व्यापारी रहे उदास

कांग्रेस भाजपा ने निकाली गेर

भोंगर्या पर्व को लेकर कांग्रेस व भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने पहले से ही तैयारियां कर रखी थी। कांग्रेस ने विधायक झाबुआ कांतिलाल भूरिया, विधायक थांदला वीरसिंह भूरिया के नेतृत्व में गेर निकाली जिसमें विधायक कांतिलाल भूरिया, विधायक वीरसिंह भूरिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेशचंद्र पूरणमल जैन ने ढोल-मांदल पर थाप दी। इस दौरान विधायक कांतिलाल भूरिया व सुरेशचंद्र जैन ढोल मांदल को लेकर चल रहे थे। इस मौके पर यामीन शेख, राजेश डामोर, अनूप भंडारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसीजन मौजूद थे। विधायक कांतिलाल भूरिया व विधायक वीरसिंह भूरिया ने हाट बाजार में आए सभी ग्रामीणों को भोंगर्या पर्व, होली, धुलेंडी की बधाई दी। वहीं भाजपा की गेर भी निकाली गई जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक कलसिंह भाबर ने किया, तथा इस दौरान मुकेश मेहता, राजू डामोर व अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने गेर में शामिल होकर ग्रामीणों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी।

भोंगर्या की मस्ती में डुबे ग्रामीण, हाट बाजार में नहीं हुई खरीदी, व्यापारी रहे उदास

पुलिस प्रशासन मुस्तैद

शनिवार को भगोरिया हाट पर मेघनगर पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी श्रीमती कौशल्या चौहान के नेतृत्व में सुबह से ही मुस्तैद नजर आया सुबह से ही पुलिस वाहन पूरे नगर में भ्रमण करता रहा जिससे भगोरिया पर्व की प्रशासनिक व्यवस्था सुचारू रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post