हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया लोक संस्कृतिक पर्व भगोरिया | Harshollas ke sath manaya gaya lok sanskritik parv bhagoriya

हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया लोक संस्कृतिक पर्व भगोरिया

हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया लोक संस्कृतिक पर्व भगोरिया

रानापुर (ललित बंधवार) - शनिवार को नगर में लोक सांस्कृतिक पर्व भगोरिया हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मुख्य मेला झूले - चकरी झाबूआ नाका स्थित गुजरी मैदान मे लगा जहा ग्रामीणजनो ने दिनभर झुले-चकरी व खाने पीने की चिजो का लुत्फ उठाया । हाट बाजार मे भी जमकर खरीदारी की । इस दौरान आदीवासी युवतियां पारंपरिक रूप से ग्रुप बनाकर एक जैसे परिधान पहनकर भगोरिया देखने पहुंची । वही भगोरिया में आधुनिकता की झलक भी नजर आई जहां एक और युवतियां पारंपरिक वेशभूषा में भगोरिया देखने पहुंची तो कुछ युवतियां इस दौरान जींस शर्ट पहने आंखों पर चश्मा लगाए अपने स्मार्टफोन से सेल्फी लेते हुए दिखी । इस दौरान आदिवासियों ने जमकर मस्ती की और भगोरिया हाट का आनंद उठाया । वही परंपरागत रूप से भगोरिया हाट में कांग्रेस व भाजपा ने गैर निकाली । गैर में नेताओं के साथ बड़ी संख्या में आदिवासी युवक युवतियां बांसुरी की मधुर धुन तथा ढोल मांदल की थाप पर परंपरागत नृत्य करते हुए नगर में निकले । कैरोना वायरस से बचाव के लिए अनेक युवक अपने मुंह पर मास्क लगाकर भगोरिया देखने पहुंचे । इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर के कब्रिस्तान चौराहे पर स्टाल लगाकर हाट बाजार में आने वाले लोगों के लिए पेयजल वितरण की व्यवस्था की गई थी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post