मोहखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में एस डी एम, तहसीलदार एवं स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ व अधिकारी से हुई कहासुनी | Mohkheda swasthya kendra main sdm tahsildar evam swasthya kendra staff

मोहखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में एस डी एम, तहसीलदार एवं स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ व अधिकारी से हुई कहासुनी


छिंदवाड़ा/सौंसर (गयाप्रसाद सोनी) - मिली जानकारी के अनुशासन शनिवार 28 मार्च को सौंसर एसडीएम तहसीलदार द्वारा मोहखेड क्षेत्र के सभी पेशेंट को स्वास्थ्य केंद्र मोहखेड़ में भेजा गया, जिसको लेकर मुख्य स्वास्थ्य केंद्र में भीड़ हो गई, जिसके पश्चात पेशेंट की भीड़ होने पर डॉक्टर बजाज द्वारा आम लोगों को समझाइश दी गई कि आप यहा भीड ना करे कोरोना की जांच हेतू छिंदवाड़ा जाने कि सलाह दि गई उसके पश्चात एस डी एम, तहसीलदार सर स्वास्थ्य केंद्र मोहखेड जा पोहचे वहा block medical officer डॉक्टर के एस बजाज  एवं स्टाफ के ऊपर दबाव बनाया गया कि आप लोगों को  क्षेत्र के सभी  बीमार व्यक्तियों का इलाज करना पड़ेगा  जिसको को लेकर , डॉक्टर बजाज द्वारा एसडीएम से कहा गया कि  कोरोना के प्रकोप से सभी  वाकिफ है  आप  क्षेत्र के लोगों को यहां भेज कर भीड़ ना बढाये आप उनको उनके घर के अंदर रहने की सलाह दें  जो बीमार है  उन्हें एक-एक कर  जांच के लिए भेजें  आप  सभी को यहां भेज देंगे तो  हमारा स्टाफ भी बीमार हो सकता है  जिस पर से  डॉक्टर स्टाफ  एवं एसडीएम तहसीलदार की कहासुनी हो गई जिसके पश्चात , स्वास्थ्य विभाग  के स्टाफ कर्मचारी द्वारा अपने वरिष्ठ स्वास्थ्य विभाग अधिकारी छिंदवाड़ा को एवं कलेक्टर महोदय जी को  ज्ञापन सौंपा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post