महिला मजदूरों ने किया पार्षद के घर का घेराव
लॉक डाउन बना मजदूरों के लिए मुसीबत
मजदूरों के घरों में नहीं बचा राशन
आश्वसन के बाद पार्षद के घर से लौटीं महिलाऐं
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - डिंडोरी जिले के नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक एक में मजदूर महिलाओं ने वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद के घर का घेराव कर दिया है, वार्ड क्रमांक 1 में अधिकतर मजदूर तबके के लोग रहते है, कोरोना वायरस चलते हुए लॉक डाउन के कारण मजदूर घर से नही निकल पा रहे हैं, जिससे इनके जीवन यापन की स्थिति गम्भीर बनते जा रही है, महिलाओं ने आरोप लगाते बताया कि राशन दुकान से मजदूरों को राशन नही मिल पा रहा है ओर न ही गेस मिल रहा, मजदूर महिलाओं ने राशन दुकान से मनमाने दाम पर राशन मिलने का लगाया आरोप, जिससे घरों में खाना नही बन पा रहा है पार्षद के आश्वसन के बाद ही महिलाऐं अपने अपने घर को लौटीं ।
Tags
dhar-nimad