कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर असत्य जानकारी प्रसारित करने पर 2 व्यक्ति भेजे गए जेल | Corona virus sankraman ko lekar asaty jankari prasarit krne pr 2 vyakti bheje gaye jail

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर असत्य जानकारी प्रसारित करने पर 2 व्यक्ति भेजे गए जेल

सिवनी (संतोष जैन) - जिले में कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी अफवाह या झूठी खबर एवं जानकारी को प्रसारित करना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया हैं* 

*आज 28 मार्च को थाना केवलारी तहत रफीक खान नामक व्यक्ति के द्वारा व्हाट्सएप पर एक फेक न्यूज डाली गई। जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से झूठा संदेश दिखाया गया है,जिसमें लेख किया गया है कि 1 अप्रैल से घरों के बाहर ताले लटका दिए जाएंगे एवं घर से बाहर निकलने पर गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। यह मैसेज रफीक खान एवं सिवनी निवासी शकील खान के द्वारा व्हाट्सएप पर प्रसारित किया गया है, जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा रफीक खान एवं शकील खान के विरुद्ध धारा 188 भा. द.वि के तहत FIR कर दोनो को हिरासत में ले लिया गया है। इसके साथ ही रफीक खान के विरुद्ध धारा 151 जाफौ की कार्रवाई कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया हैं*।
          
*जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा आमजनों से अपील है कि कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह एवं फेक न्यूज़ को प्रसारित करने से बचें*।

Post a Comment

Previous Post Next Post