मानसिंह मेड़ा बने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के प्रशासक | Mansingh meda bane jila sahkari kendriy bank maryadit jhabha ke prashasak

मानसिंह मेड़ा बने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के प्रशासक

मानसिंह मेड़ा बने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के प्रशासक

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बैंक के पूर्व संचालक श्री मानसिंह मेडा द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के प्रशासक पद पर कार्यभार ग्रहण किया आज दिनांक 18.03.2020 को शाम 4.10 बजे संयुक्त आयुक्त सहकारिता इंदौर संभाग इंदौर के आदेश अनुसार वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बैंक के पूर्व संचालक श्री मानसिंह मेडा द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के प्रशासक पद पर उपायुक्त सहकारिता श्री अम्बरीश वैद्य एवं बैंक महाप्रबंधक श्री डी.आर.सरोठिया द्वारा पदभार ग्रहण करवाया गया । इस अवसर पर बैंक के पदाधिकारी एवं उपस्थित गणमान्यो द्वारा पुष्पमालाओ से श्री मेडा का भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर नवनियुक्त प्रशासक श्री मानसिंह मेडा ने प्रदेश के लोकप्रिय एवं यशस्वी मुख्यमंत्री मान. श्री कमलनाथजी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद तथा विधायक मान. श्री कांतिलालजी भूरिया, सुश्री कलावती भूरिया, श्री वीरसिंह भूरिया, श्री वालसिहजी मेडा एवं श्री मुकेश पटेलजी के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मै बैंक की रीति नीति के अनुसार कार्य करूंगा साथ ही बैंक को अग्रणी बनाने मे पूर्ण ईमानदारी से कार्य करूंगा । मेडा ने आगे कहा कि बैंक के 80 हजार कृषक जुडे हुये है एवं किसानों के हितो के लिये जो भी बैंक द्वारा नीतिगत कार्य सम्पादन किया जावेगा, उसके लिये मै हमेषा तत्पर रहूंगा बैंक के महाप्रबंधक सरोठियाजी ने श्री मेडा एवं उपस्थित लोगो का स्वागत करते हुये बैंक की वित्तीय स्थिति के बारे मे जानकारी देते हुये कहा कि जय किसान ऋणमाफी योजनान्तर्गत 3 अरब 15 करोड राशी किसानो के खाते मे जमा कराई गई है एवं बैंक द्वारा 45 प्रतिशत के लगभग वसूली की गई, जो कि प्रदेष मे सबसे अधिक है । श्री सरोठिया ने मेडा को आश्वस्त करते हुये कहा कि आपके मार्गदर्शन मे हमसब मिलकर इस बैंक को ओर अधिक उन्नति करने मे सहायक बनेगें। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, वरिष्ठ समाजसेवी रमेश डोषी ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका ने किया एवं आभार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुण्डिया ने माना ।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रूपसिंह डामोर, गेन्द्राल डामोर, शंकर भूरिया, वीरेन्द्र मोदी, बन्टू अग्निहोत्री, राजेन्द्र अग्निहोत्री, साबीर फिटवेल, हर्ष भट्ट, जितेन्द्र शाह, गोपाल शर्मा, मनीष व्यास, राजेश डामोर, जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, रायसिंह गेहलोत,रिंकु रूनवाल, सलेल पठान, कोमलसिंह डामोर, विवेक येवले, भारू मावी, अक्षय भट्ट, केमता डामोर सहित बैंक के पदाधिकारी, नगर एवं ग्रामीण क्षैत्रो के गणमान्य एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे |

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News