फसल बीमा का राज्य सरकार द्वारा केली की फसल का मुआवजा नही मिलने से लोकसभा में प्रश्न | Fasal bima ka rajy sarkar dvara keli ki fasal ka muavja nhi milne se loksabha

फसल बीमा का राज्य सरकार द्वारा केली की फसल का मुआवजा नही मिलने से लोकसभा में प्रश्न


बुरहानपुर (अमर दीवाने) - मध्यप्रदेश के किसानों को फसल बीमा का राज्य सरकार द्वारा केली की फसल का मुआवजा नही मिलने से लोकसभा में प्रश्न, संसदीय खण्डवा-बुरहानपुर सांसद नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा आज लोकसभा मे क्षेत्र के किसानों को प्रधानमंत्री  बीमा का पैसा मध्यप्रदेश सरकार से अभी तक ना देने का मुद्दा उठाया हैं।

किसानों के हितों मे उठाये गए मुद्दे को खण्डवा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा आज लोकसभा में #शून्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत वर्ष 2018-19 में मेरे जिले बुरहानपुर में केले की फसल का प्रीमियम मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अपना अंश अभी तक नही दिया गया है, उसे दिलाने हेतु संसद के माध्यम से आग्रह किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post