महिलाओं ने दशा माता का व्रत पूजन किया | Mahilao ne dasha mata ka vrat pujan kiya

महिलाओं ने दशा माता का व्रत पूजन किया

महिलाओं ने  दशा माता का व्रत पूजन किया

झकनावदा (राकेश लछेटा) - पौराणिक मान्यता के अनुसार दशा माता के व्रत पूजन से घर में सुख समृद्धि का वास रहता है इसी परंपरा के चलते क्षेत्र में दशा माता का व्रत पूजन किया गया  सुहागिन महिलाओं द्वारा सुबह स्नान कर पूजा की थाली लेकर मधु कन्या नदी के तट पर जाकर पीपल के वृक्ष की पूजा-अर्चना कर सूट लपेटकर परिक्रमा कर सुख-समृद्धि की कामना की गई साथ ही  महिलाओं के द्वारा  सूत के डोरे की पूजन कर गले में बांधने से एवं घर के बाहर हल्दी के छापे लगाने से घर में सुख समृद्धि का वास रहता है जिसके चलते अल सुबह ब्रह्म मुहूर्त में ही महिलाओं का पूजन के लिए ताता लगा लगा महिलाओं ने पूजन कर नल गढ़ के राजा की पौराणिक कथा सुनी एवं घर आकर हल्दी के छापे और झाड़ू की पूजा कर सुख समृद्धि हेतु कामना की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post