मनावर में सामूहिक जल प्रदाय योजना को सीएम ने दी मंजूरी
धार - मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने निवास पर मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा से मुलाक़ात की। मुख्यमंत्री ने मनावर विधानसभा के 48 गाँवों मे करोड़ों रूपये की सामूहिक जल प्रदाय योजना मंजूर की, अब गाँवों मे पिने के लिए मिलेगा RO का शुद्ध जल।