पाटीदार सामज कि बेटी के हत्यारो को शीघ्र गिरफ्तार कर फासी की सजा की मांग की | Patidar samaj ki neti ke hatyaro ko shighr giraftar

पाटीदार सामज कि बेटी के हत्यारो को शीघ्र गिरफ्तार कर फासी की सजा की मांग की 

पाटीदार सामज कि बेटी के हत्यारो को शीघ्र गिरफ्तार कर फासी की सजा की मांग की

मनावर (पवन प्रजापत) - सरदार पटेल युवा संगठन बडवानी धार जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे पाटीदार सामज कि बेटी कुमारी ज्योति पाटीदार निवासी परसुलिया कला तह.सुसमेर जिला आगर कि उन्हे घर पर ही मुह मे कपडा ठुस कर जिन्दा जला दिया गया व आशंका है कि समाज कि बहन ज्योति पाटीदार के साथ दुश्कर्म भी हुआ।स्थानीय पुलिस सिर्फ कॉल रिकाडिग के आधार पर एक पडोसी कि गिरफ्तारी करके लिपापोती कर रही हैं उक्त हत्याकांड मे म.प्र. का पाटीदार समाज आक्रोशित हैं हम सभी समाज जन को स्थानीय पुलिस बल पर बिलकुल भी भरोसा नहि हे समाज कि बहन बेटी के हत्यारो को शीघ्र गिरफ्तार कर फासी की सजा हो की मांग की गई हे ज्ञापन का वाचन विकास पाटीदार ने किया ।जिसमे बडि संख्या मे समाज के युवा जिलाध्यक्ष रविन्द्र पाटीदार तहसील अध्यक्ष गोपाल पाटीदार कमल पाटीदार उमेन पाटीदार मोहन पाटीदार , वीरेन्द्र पाटीदार, सोनु पाटीदार, राजा , प्रदिप, पंकज पाटीदार , दिलीप पटेल,मोनु पाटीदार, पीयूस पाटीदार , मयूर पाटीदार,सचिन पाटीदार,प्रवीण पाटीदार,राहुल पाटीदार,कुलदीप जाटपुर,राजा वायल,सोनू ,आशीष साद,शांतिलाल पाटीदार,अनमोल पाटीदार।

Post a Comment

Previous Post Next Post