पिता ही निकला 18 माह की बच्ची का हत्यारा
जबलपुर (संतोष जैन) - 18 माह से लापता बच्ची की हत्या की गुत्थी सुलझी 17 जनवरी देर रात माँ के साथ सो रही बच्ची हुई थी लापता पिता ही निकला 18 माह की बच्ची का हत्यारा बच्ची को मार कर पास के बने कुए में पत्थर बांध कर फेखा था आरोपी पिता ने पत्नी से आये दिन होता था झगड़ा, उस रात भी हुआ था पत्नी से झगड़ा, पत्नी पर करता था शक पुलिस को लंबे समय से करता रहा ग़ुमराह,पुलिस ने आरोपी सुदर्शन वाल्मीक को किया गिरिफ्तार।
Tags
jabalpur
