अस्पताल की बड़ी लापरवाही उजागर, सी एम एच ओ की फटकार के बाद कर्मचारीयो को दिए मास्क | Aspatal ki badi laparwahi ujagar

अस्पताल की बड़ी लापरवाही उजागर, सी एम एच ओ की फटकार के बाद कर्मचारीयो को दिए मास्क 

कोरेना संक्रमण का खतरा नही है आवस्यक दवाइया

अस्पताल की बड़ी लापरवाही उजागर, सी एम एच ओ की फटकार के बाद कर्मचारीयो को दिए मास्क

आमला (रोहित दुबे) - देश मे कोरेना संक्रमण से बचने के हर तरह के भरसक प्रयास शासन प्रशासन कर रहा है ।वही स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में कोरेना वायरस को गम्भीरता से न लेते हुए हल्के में लिया जा रहा ।इस मामले अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहा अस्पताल में कार्यरत व फ़िल्ड कर्मचारियों को कोरेना वायरस अब तक मास्क सेनेटाइजर व अन्य सामग्रियों को वितरण नही किया गया था ,अस्पताल के अधिकारी स्वंय कर्मचारियों के स्वास्थ के प्रति सजग नही है ऐसे में कोरेना संक्रमण से बचाव की बात तो दूर की है।इस बात का खुलासा 23 मार्च को हुआ जब स्वास्थ केंद्र के कर्मचारियों गुस्सा फूटा और उन्होंने लामबंद होकर मामले कि शिकायत जिला स्वास्थ्य अधिकारी को लिखित में कर दी ।जिसके बाद सी एम एच ओ ने अस्पताल के अधिकारियों को फटकार लगाई जिसके बाद आनन फानन में कर्मचारियों को मास्क व अन्य सामग्रियों को दिया गया ।सी एम एच ओ को दिए पत्र में उल्लेख है कि फील्ड सहित अस्पताल कर्मचारियों के सुरक्षा के इंतजाम और दवाइया उपलब्ध करवाया जाए ।कर्मचारी मरीजो की सेवाओं में दिन रात जुटे हुये है।लेकिन अस्पताल से न मास्क ,हैंडवाश,सेनेटाइजर दिए जा रहे है ऐसे में फील्ड में कर्मचारियों को परेशानी उठानी पड़ रही है ।वही अस्पताल में आवस्यक दवाओं का भी टोटा है ।जबकि लाखो लोगो की स्वास्थ्य की जिम्मेदारी एक अकेले असप्ताल पर टिकी है ।लेकिन यहां पदस्थ अधिकारी अपनी मनमर्जी चला रहे है ।

जिला अधिकारियों की फटकार के बाद कर्मचारियों को  मास्क प्रति सेक्टर 50 के हिसाब से बाट कर ओपचारिकता निभाई गई ।ऐसे में सवाल यह उठता है जब पहले से ही अस्पताल में मास्क थे तो आखिर दिए क्यो नही गए।वही जबकि  7 सेक्टर है और इस हिसाब से मास्क भी अधिक संख्या में चाहिए और हैंडवाश सेनेटाइजर ,आवस्यक मेडिशन भी दिए जाने चाहिए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post