महिला दिवस के उपलक्ष्य में दर्जनों पुरुषों के साथ नन्हे मुन्हे बच्चो ने भी माताओं के सम्मान में रखा निर्जला उपवास
कार्यक्रम में पहुंचे निरीक्षक नागोतिया
जबलपुर (संतोष जैन) - वैसे तो महिलाओं का सम्मान तो हमारे पौराणिक पुराणों में भी विशेष महत्व दर्शाया गया है ,जिसमें हमारा समाज में महिलाओं के सम्मान में अनेकों पहल चलाते हुए जगहों जगहों पर कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है,ताकि सामाजिक स्तर से किसी भी प्रकार से कोई भी कुरूतिया व बुराईयां दूर दूर तक नजर न आ सके ,ताकि महिलाओं का सम्मान हमेशा बरकरार रखा जा सके,इन्हीं सभी बातो को ध्यान देते हुए लखनादौन के वार्ड नं 15, में शंकर मन्दिर चौक व ग्राम करनपुर पर महिला दिवस के उपलक्ष्य विशेष कार्यक्रम रखा गया ,जिसमें दर्जनों पुरषों के साथ नन्हे मुन्हें बच्चो ने भी निर्जला उपवास रखकर समाज को एक अलग ही संकेत पहुंचाने का संदेश दिया है,इसी कार्यक्रम में पर पहुंचे *टीआई नागोतिया व महिला SI नीतू उइके के साथ पुलिस अमला व मानव सेवा पीड़ित की टीम* ने भी समस्त वार्ड वासियों का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया,वहीं नागोतिया ने महिला के सम्मान में सभी जनो को संकल्पित भी कराया,तत्पचात समस्त टीम ने भोजन प्रसाद गृहण कर,ग्राम करनपुर की और रवाना हुए , जहां पर भगवान भोले नाथ की आरती कर ,जो ग्रामीण जनों ने महिला के सम्मान पर उपवास रखे हुए लोगो को फूल मालाओं से सम्मानित कर पानी व चाकलेट खिलवाकर उपवास तुड़वाया,वहीं दूसरी और करनपुर के समस्त ग्रामीणों को नशा मुक्त करने सभी आभार व्यक्ति भी किया।
Tags
jabalpur

