दुर्घटना से बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे, मौके पर पहुंची लावा गोगरी पुलिस
छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - जिले के लावाघोघरी थाना के अंतर्गत मिली जानकारी अनुसार पठारा गांव के प्राथमिक स्कूल भवन में सिंलेडर मे अचानक आग लग गई । शासन प्रशासन की मदद से स्कूल के बच्चों तुरंत ही स्कूल बिल्डिंग के बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया, मौके पर पुलिस एवं हंड्रेड डायल पहुंची, और कमरे के अंदर प्रवेश करके तुरंत ही गैस सिलेंडर का तुरंत ही रेगुलेटर बंद कर दिया गया , जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई,, बच्चों के पालकों को सुचना मिलते ही पुरे क्षेत्र में हलचल में गई।
Tags
chhindwada