एसडीएम ने दिए निर्देश 15 अप्रैल तक स्विमिंग पुल का काम करें पूरा हम भी आएंगे तैरने | SDM ne diye nirdesh 15 april tak swimming pool ka kaam kare pura

एसडीएम ने दिए निर्देश 15 अप्रैल तक स्विमिंग पुल का काम करें पूरा हम भी आएंगे तैरने

एसडीएम ने दिए निर्देश 15 अप्रैल तक स्विमिंग पुल का काम करें पूरा हम भी आएंगे तैरने

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - नपा प्रशासक एवं एसडीएम राहुल धोटे ने नपा अधिकारियों के साथ विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। खारीवाल कॉलोनी में जावरा क्लब मैदान पर 2 कराेड़ रुपए की लागत से बन रहे स्वीमिंग पूल का निरीक्षण किया। टाइल्स व फिनिशिंग का कार्य बाकी है। एसडीएम ने कांट्रेक्टर से कहा कि इसे 15 अप्रैल तक पूरा करें। हम इसमें तैरने आएंगे। नपा से राशि की दिक्कत हैं तो बताएं काम में लेतलाली नहीं चलेगी। इसे जल्दी हैंडओवर करें ताकि नपा पीपीपी मोड पर संचालन शुरू कर शहरवासियों को गर्मी में सौगात दे सके।

सीएमओ डॉ. केएस सगर ने बताया 15 अप्रैल तक स्वीमिंग पूल के संचालन के लिए दरें तय कर टेंडर बुलाएंगे। ताकि जैसे ही पूल तैयार हो इसे तैराकी के लिए खोल दें। एसडीएम ने नपा एई अरविंद गंगराड़े, उपयंत्री महेशचंद सोनी को गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके बाद इकबालगंज मैदान पहुंचे। यहां दो महीने पहले अतिक्रमण हटाया था। अब बाउंड्रीवॉल बनना है। इसी की प्रोग्रेस देखने पहुंचे। इस दौरान कुछ बच्चे मैदान में फुटबॉल खेलते दिखे तो एसडीएम व सीएमओ ने भी कुछ देर बच्चों के साथ फुटबॉल खेला। फिर अस्पताल रोड पर मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत बन रहे बड़े नाले का काम देखने पहुंचे। काम की रफ्तार धीमी होने पर नाराजगी जाहिर की। कहा जल्द से जल्द काम पूरा करवाएं। चौपाटी क्षेत्र में 90 लाख रुपए की लागत से बन रहे एसडीएम ऑफिस का निरीक्षण किया। काम पूरा होने के बाद कोर्ट भवन में संचालित एसडीएम ऑफिस यहां शिफ्ट हाेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post