लॉक डाउन के दौरान अज्ञात चोरों ने बाईक को बनाया निशाना
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - पूरे नगर में एक तरह से अघोषित कर्फ़्यू जैसा लगा हुआ है, बावजूद इसके बाईक चोर गिरोह लॉक डाउन का फायदा उठा रहा है ओर वाहनों को निशाना बना रहा है। नगर में लॉक डाउन के दौरान गत शुक्रवार की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने एक बाईक को अपना निशाना बनाया ओर चोर बाईक को लेकर उड़ गए। जानकारी के अनुसार नगर के सुभाष मार्ग कनेडा बैंक मार्ग निवासी अमजद मकरानी की हीरो होंडा सीडी डीलक्स वाहन क्रमांक Mp 45 mb 8977 अपने घर के बाहर लॉक कर रखी हुई तो। रात्रि करीब 12 बजे अमजद ने बाहर निकलकर देखा कि उसकी डीलक्स अपनी जगह से नदारद है। अमजद ने आसपास वाहन की तलाश की, मगर वह कहि नज़र नही आई। उसने अपने वाहन चोरी की जानकारी बस स्टैंड पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी दी। अमजद ने वाहन चोरी की रिपोर्ट पुलिस थाने पर दर्ज कराई है।
Tags
jhabua