शहर से गांव की ओर आ रहे पैदल यात्रियों को पुलिस ने समझाइश दी और वाहन में बिठाकर किया रवाना | Shahar se ganv ki or aa rhe pedal yatriyo ko police ne samjhaish di

शहर से गांव की ओर आ रहे पैदल यात्रियों को पुलिस ने समझाइश दी और वाहन में बिठाकर किया रवाना


छिन्दवाड़ा/बोरगांव (गयाप्रसाद सोनी) - पूरे देश में इस समय कोरोना वायरस को लेकर लाक डाउन एवं 144 धारा लगा दी गई है,, पुलिस कहीं डंडा बरसा रही है तो कहीं मानवता के नाते लोगों की मदद भी कर रही है, शहर से गांव की ओर मजदूरी करके वापस आ रहे, यात्रियों को आज लोधीखेड़ा पुलिस थाना प्रभारी- मनीष सिंह भदोरिया, द्वारा सभी यात्रियों के सेनेटाइजर से हाथ धुलवाकर, नाश्ता ,फल, दिया गया ,और उन्हें कोरोना वायरस से सतर्कता व सावधान रहने की समझाइश दी गई, सभी दूरदराज से आए यात्रियों को एक वाहन में बिठाया गया, जिसमें लगभग 40 से 50 लोगों को छिन्दवाड़ा, सिवनी, मंडला बालाघाट अमरवाड़ा हर्रई, भिजवाया गया,, जिसमें  रेमंड चौकी पुलिस प्रभारी-एस आई, खेमेन्द्र जैतवार, प्रधान आरक्षक यज्ञ नारायण सोनी, आरक्षक अखिलेश सिंह, प्रताप सिंह, वासुदेव उइके, आदि का विशेष सहयोग मिला।

Post a Comment

Previous Post Next Post