लाइंस क्लब द्वारा वितरित किया गया राशन | Lions club dvara vitrit kiya gaya rashan

लाइंस क्लब द्वारा वितरित किया गया राशन

शहर की कई संस्था निशुल्क कर रही भोजन वितरण


सेंधवा (रवि ठाकुर) - शहर में  लायंस क्लब सेंधवा के सदस्यों द्वारा  बड़गाँव स्तिथ कुष्ट रोगियों के 50 घरो  में खाद्य सामग्री बाटी  जिसमें 3 किलो चावल 1 किलो दाल 1 किलो नमक था साथ ही क्लब के  लायन नीलेश जैन की ओर से दो दो पैकेट बिस्किट के बाटे गए साथ ही सदस्यों द्वारा उन्हें  बहार नही जाने और समय समय पर अच्छे से हाथ धोने की बात कही लायन अध्यक्ष गोपाल तायल ने बताया कि सेंधवा लायन्स क्लब द्वारा समय समय पर सेंधवा तहसील के गावो में जाकर इसी तरह खाद्यान बाटा जाएगा क्लब इस अवसर पर लायन्स क्लब अध्यक्ष गोपाल तायल सुनील छाबड़ा  संजय सिवहल नीलेश जैन गौरव तायल अर्पित तायल आदि उपस्तिथ थे

Post a Comment

Previous Post Next Post