धार जिला 24 से 26 तक लॉकडाउन के चलते पुलिस प्रशासन सख्त
बरमण्डल (नीरज मारू) - धार जिला 24 से 26 तक लॉकडाउन के चलते पुलिस प्रशासन सख्त है । बरमण्डल में कुछ दुकानदारों ने दुकाने खोल रखी थी जो पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते बन्द करवाई गई। घर से बाहर आए लोगो को समझाइश दी गई व घरों में रहने की अपील की गई, साथ ही फालतू बेठने ,मार्केट में न घुमे, नहीं तो पुलिस वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। बरमण्डल में बीट प्रभारी दुर्गाप्रसाद वैष्णव , रितेंद्र राजावत , हिना खराड़ी पूरे समय भ्रमण पर रहे व लोगो से घरों में रहने की अपील की साथ ही थाना प्रभारी अनिलसिंह घुरैया भी दल बल के साथ भ्रमण करते रहे ।
Tags
dhar-nimad